सुरक्षित शनिवार के तहत बाल शोषण के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र, अंकुर कुमार एवं अनिल कुमार उपस्थित थे

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:27 PM

परबत्ता. सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत मध्य विद्यालय माधवपुर वन में शिक्षक डॉ प्रद्युम्न कुमार के देखरेख में बाल शोषण के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नुक्कड़ नाटक में प्रतिभागी सेठ की भूमिका में केशव कुमार, मां की भूमिका में प्रिया कुमारी, शिक्षिका के भूमिका में अस्मिता कुमारी, बेटी की भूमिका में सृष्टि कुमारी, पुत्र की भूमिका में सार्थक कुमार और लतायत की भूमिका में रितेश कुमार रहे. मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार मिश्र, अंकुर कुमार एवं अनिल कुमार उपस्थित थे. वही मध्य विद्यालय बिठला में सुरक्षित शनिवार के तहत बाल अधिकार, बाल शोषण, बाल विवाह एवं बाल से छेड़छाड़ के संदर्भ में जानकारी दी गई. तथा बाल विवाह से संबंधित चित्र एवं मॉक ड्रिल के जरिए बच्चों को बाल विवाह एक अभिशाप है के बारे में समझाने का प्रयास किया गया. इसके साथ ही 15 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत बच्चों को जनजातीय रहन शैली एवं अपनी आजीविका चलाने के लिए किस प्रकार से जंगली जानवरों का शिकार किया करते थे तथा उनके घर किस प्रकार व्यवस्थित ढंग से चल सके मॉक ड्रिल के जरिए समझने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में शिवानी कुमारी, सोनम कुमारी, मुस्कान कुमारी ,सागर कुमार शिवम कुमार, सुमन कुमार, आदित्य कुमार, मनजीत कुमार शामिल थे। मौके पर विद्यालय के प्रधान आशुतोष कुमार, मोहम्मद रियाजुद्दीन ,सजन कुमार, कपिलदेव प्रसाद चौरसिया, नंदनी रानी, गीतांजलि कुमारी,सिंधु कुमारी, उषा कुमारी तथा सितारा खातून दर्जनों बच्चे मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version