खगड़िया. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा गोपगुट और बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में कर्मियों की 21वें दिन हड़ताल जारी रही. कर्मियों ने मांगों के समर्थन में सदर पीएचसी के सामने धरना दिया. बताया जाता है कि समान काम के लिए समान वेतन, संविदा एएनएम को सरकारी सेवक घोषित करने, फेस सिग्नेचर को बंद करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इधर, एएनएम खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, मोनिका कुमारी, रूपम कुमारी आदि ने कहा कि मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है