15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, महत्वपूर्ण जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की हुई तैनाती

फायर ब्रिगेड, सिविल सर्जन, बिजली विभाग के अभियंता को भी सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिये गए हैं

55 सौ लोगों के विरुद्ध हुई निरोधात्मक कार्रवाई, तीन हजार से भरवाए गए बॉन्ड . सभी थानाध्यक्षों को एसपी ने किया अलर्ट, शरारती तत्वों पर नजर रखने के दिये आदेश. प्रतिमा विसर्जन तक जमे रहेंगे दण्डाधिकारी, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई. अनुज्ञप्ति में दिये शर्त के उल्लंघन पर नपेंगे पूजा समिति के संचालक शांति व विधी-व्यवस्था को लेकर डीएम-एसपी ने जारी किये आदेश. खगड़िया. दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति व विधी-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला- प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. चौकीदार से लेकर जिले के वरीय अधिकारी तक को पूजा के दौरान शांति बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गई है. डीएम अमित कुमार पाण्डेय एवं पुलिस कप्तान चंदन कुमार कुशवाहा ने दोनों अनुमंडलों में 140 से जगहों पर दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती करते हुए उन्हें पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करने को कहा गया है. बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती भी पूजा स्थल/ आसपास एवं महत्वपूर्ण जगहों पर की गई है. जिले भर में प्रतिनियुक्त किये गए दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी को डीएम – एसपी ने देवी की प्रतिमा विसर्जन तक प्रतिनियुक्त स्थल पर जमे रहने तथा प्रत्येक दिन अनुमंडल स्तर पर खैरियत प्रतिवेदन भेजने के आदेश दिये हैं. डीएम व एसपी ने दोनों एसडीओ व एसडीपीओ को अपने-अपने अनुमंडल के लिए विधी-व्यवस्था का वरीय प्रभार सौंपा गया है. फायर ब्रिगेड, सिविल सर्जन, बिजली विभाग के अभियंता को भी सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिये गए हैं. थानाध्यक्ष को किया गया अलर्ट एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने सभी थानाध्यक्षों को दुर्गा पूजा के दौरान चौकस रहने के आदेश दिये हैं शांति का माहौल तथा अफवाह फैलाकर आपसी सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने तथा ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने को कहा है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों मेले में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहतर इंतजाम रखने के भी निर्देश दिये हैं. सोशल मीडिया पर भी पुलिस पदाधिकारियों को पैनी नजर रखने के आदेश दिये हैं. अफवाह को फैलने से रोकने एवं फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने सहित विधी-व्यवस्था संधारन के लिए एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने थाना क्षेत्रों से सूचना संकलन कार्य में पंचायत के मुखिया, सामाजिक कार्यकर्ता, जन सेवक, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, कृषि सलाहकार तथा ग्रामीण पुलिस का सहयोग लेने को कहा है. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश थानाध्यक्षों को दिये गए हैं. जिले भर में कई संवेदनशील/अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित करते हुए एसपी ने वहां विशेष चौकसी बरतने को कहा है. तीसरी आंख से भी होगी निगरानी पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी से होगी. जिले के प्रमुख पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने के आदेश जारी किये गए हैं. पूजा-अर्चना के दौरान जिले में शांति व विधि व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने तथा भीड़-भार वाले जगहों की वीडियोग्राफी कराने सहित कई आदेश जारी किये गए हैं. शांति पूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने के लिए सैकड़ों पदाधिकारी, पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. यहां दिन-रात पदाधिकारी तथा कर्मियों की तैनाती की गई है. नहीं बजेंगे अश्लील गाने डीएम – एसपी ने अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाते हुए पूजा-पंडालो/सार्वजनिक स्थलों पर साम्प्रदायिक, जाति वर्ग, समुदायों की भावना का आहत करने वाले कार्टून, बैनर लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. सार्वजनिक स्थल यानि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों पर आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा है. मेला/प्रतिमा विसर्जन / लाउड स्पीकर आदि को लेकर जारी आदेश का पूजा संचालक अनुपालन करेंगे. कहते हैं अधिकारी दशहरा को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता – इंतजाम किये गए हैं. 5556 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तथा 3058 लोगों से बॉन्ड भरवाए गए हैं. दोनों अनुमंडलों में दर्जनों महत्वपूर्ण जगहों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो प्रतिमा विसर्जन तक वहां जमें रहेंगे. संवेदनशील/अति संवेदनशील जगहों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किये गए हैं. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, अफवाह फैलाकर शांति भंग वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मेले में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिये गए हैं. लोगों से अपील है कि आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं . चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें