खगड़िया
बेलदौर. नपं के स्थानीय बाजार में बिजली बोर्ड से चार्जर निकालने के दौरान करंट लगने से एक 30 वर्षीय महिला झुलस गयी. वहीं पीड़ित महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तो आनन-फानन पीड़ित परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. पीएचसी में उक्त महिला इलाजरत है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नपं बेलदौर निवासी प्रमोद शर्मा के करीब 30 वर्षीय पत्नी रेणु देवी अपने घर में लगे बोर्ड से मोबाइल का चार्जर निकाल रही थी. इसी दौरान करंट लगने से वे बुरी तरह झुलस गयी. वही मोबाइल का चार्जर खोलने के दौरान उक्त महिला को दाया हाथ के अनामिका उंगली में करंट लग गई. इस संबंध में पीएचसी के चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला खतरे से बाहर है, स्थिति सामान्य होते ही उसे छुट्टी दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है