दुर्गा मंदिर बिशौनी के पोखर में डूबने से स्कूली छात्र की मौत

दुर्गा मंदिर बिशौनी के पोखर में डूबने से स्कूली छात्र की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 9:50 PM

परबत्ता. थाना क्षेत्र अंतर्गत लगार पंचायत के श्रीचतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के पोखर में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबने से कन्या प्राथमिक विद्यालय बिशौनी के छात्र अंकित कुमार की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र सलारपुर निवासी गुरूदेव यादव के 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार घर से स्कूल के लिए निकला था, तभी कुछ दोस्त के साथ स्कूल से महज कुछ दुरी में स्थित श्रीचतुर्भुजी दुर्गा मंदिर बिशौनी के पोखर में नहाने लगा. इस दौरान अंकित कुमार का पैर फिसल गया, वह गहरे पानी में चला गया. साथ में स्नान रहे कुछ बच्चों ने चिल्लाया, तभी स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तथा अंकित कुमार को पानी से निकाल कर परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है. इधर, परबत्ता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कन्या प्राथमिक विद्यालय बिशौनी के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने 10 सितंबर को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक आवेदन देकर कहा था कि विद्यालय के बगल में थाईधार है तथा आसपास भी बाढ़ का पानी बरकरार है. अनहोनी की आशंका जतायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version