आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा को कमेटी के सचिव ने किया सम्मानित

आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा को कमेटी के सचिव ने किया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:48 PM
an image

खगड़िया. बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सानिया कुमारी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ज्ञान भवन पटना में सम्मानित किया गया था. पटना से खगड़िया लौटने के बाद प्लस टू आर्य कन्या उच्च विद्यालय की छात्रा सानिया कुमारी को स्कूल प्रबंधन ने गुरुवार को सम्मानित किया. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव राज कुमार फोगला ने सानिया को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया. उन्होंने सानिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. फोगला ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2024 में पूरे बिहार में छठा स्थान प्राप्त करने वाली सानिया को विद्यालय प्रबंध कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया. ताकि अन्य बच्चों को सानिया से प्रेरणा मिल सके. उन्होंने बताया कि बीते तीन दिसंबर को राज्य स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली सानिया कुमारी को ज्ञान भवन में आयोजित समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने बताया कि सानिया विद्यालय के साथ जिले का गौरव बढ़ाया है. मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार, समाज सेवी सुभाष चन्द्र जोशी, शिक्षिका रुबी कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी. मालूम हो कि इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 483 अंक प्राप्त कर सानिया पूरे बिहार में छठा स्थान हासिल कर स्कूल के साथ साथ जिले का नाम रोशन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version