छात्रों ने पटना के डीएम का फूंका पुतला

छात्रों ने पटना के डीएम का फूंका पुतला

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 10:16 PM

चौथम. पटना में बीपीएससी परीक्षा के दौरान पेपर में हुए धांधली के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्र को पटना डीएम द्वारा थप्पड़ मारे जाने के विरोध में शनिवार को करूआमोड़ चौक पर पटना डीएम का पुतला दहन किया, जिसका नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष नितिन पटेल ने किया. इस दौरान डीएम के विरोध में छात्र नेताओं ने नारेबाजी की. बताया जाता है कि शुक्रवार को ही पटना में डीएम द्वारा एक छात्र को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद खगड़िया जिला में भी आंदोलन किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में परीक्षा का पेपर लीक होना आम बात है. मौके पर अमृत कुमार रंजन, गौतम कुमार, रितिक सिंह, विवेक कुमार, रितेश कुमार, गोलू कुमार, सावन कुमार, सिंकू कुमार, अजय कुमार, ओमपाल कुमार, गणेश पटेल, जितेंद्र कुमार, रूपेश कुमार, अभिराज कुमार, अंकित पटेल, सौरभ पटेल, छोटू यादव, अंकित कुमार, राकेश कुमार, इंदल दास, विवाह पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version