एमडीएम बंद होने से छात्रों ने किया हंगामा

एमडीएम बंद होने से छात्रों ने किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 10:21 PM

पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा पंचायत में एमडीएम बंद रहने से प्राथमिक कन्या विद्यालय बैसा के छात्रों ने हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों व परिजनों ने शुक्रवार को अगुवानी-महेशखूंट सड़क जामकर नारेबाजी की. छात्रों ने बताया कि विद्यालय प्रधान गजाधर पंडित द्वारा पिछले कई दिनों से भोजन बंद कर रखा था, जबकि कभी एमडीएम दिया भी जाता है, तो मौसमी फल और अंडा नहीं दिया जाता है. इसकी शिकायत छात्र लगातार विद्यालय प्रबंधन कर चुके थे. इसके बावजूद इसके विद्यालय प्रधान की मनमानी जारी है. छात्रों द्वारा जाम किये जाने की सूचना मिलते ही ग्रामीण व बैसा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव मौके पर पहुंच विद्यालय प्रधान से बात की. इधर जाम की सूचना मिलते ही मड़ैया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मराज पाल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित छात्रों को समझा कर जाम हटाया गया. विद्यालय प्रधान गजाधर पंडित ने बताया कि विद्यालय में जलावन नहीं रहने के कारण मध्यान्ह भोजन बंद था. मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव ने बताया कि इसकी शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी से की जायेगी. इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version