साइबर क्राइम से बचाव के लिए छात्रों को किया गया जागरूक

साइबर क्राइम से बचाव के लिए छात्रों को किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:43 PM

खगड़िया. कोसी कॉलेज के सभागार में बुधवार को साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. साइबर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में साइबर की घटनाएं बढ़ गयी है. कई प्रकार की घटनाएं हो रही है, जिसमें एपीके फाइल ऐप, क्रेडिट कार्ड, क्रिप्टो केंरेंसी, ओएलएक्स फ्राड, डिजिटल एरेस्ट की जानकारी दी. वहीं साइबर थाना की इंस्पेक्टर श्वेता भारती ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सेक्सटॉर्सन, बैंक लॉन, कुर्रियर से बचाव की जानकारी दी. मौके पर पुलिस बल गुलशन कुमार सहित कई जवान मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 अक्तूबर को साइबर सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अलौली इंजीनियरिंग कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version