26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में अनियमितता के विरोध में प्राथमिक विद्यालय बैसा के छात्रों ने किया हंगामा

महीनों से मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है

पसराहा. थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बैसा के छात्रों ने मध्याह्न भोजन में अनियमितता के विरोध में हंगामा किया. छात्रों द्वारा घंटों हंगामा किए जाने के बाद पुलिस पहुंचकर शांत कराया. छात्रों के साथ अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि स्कूल में महीनों से मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन नहीं दिया जाता है. छात्रों को ना मौसमी फल मिल पाता है. न कभी भरपेट भोजन दिया जाता है. ग्रामीण इंदल यादव, रेसर आजाद, मो आबिद, विजय चौरसिया, मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव आदि ने बताया कि शुक्रवार को अंडा नहीं दिया जाता है. पुलिस पदाधिकारी ने रसोईया से जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजाधर पंडित द्वारा बच्चों को मीनू अनुसार कभी भी भोजन नहीं दिया जाता है. छात्रों ने कहा कि शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है. स्कूल से नाम काट देने की धमकी दिया जाता है. प्रधानाध्यापक गजाधर पंडित ने बताया कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष बेबी देवी का पति चन्द्र भूषण पोद्दार द्वारा अंडा, मौसमी फल देने से रोका जाता है. शुक्रवार को फल देते लेकिन अपार कार्ड बनाने का अंतिम दिन था. विद्यालय से बाहर थे. मालूम हो कि इस विद्यालय में 106 छात्र नामांकित है. पांच शिक्षक पदस्थापित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें