पारा मेडिकल में नामांकित नये सत्र के छात्र- छात्राओं का हुआ स्वागत
नये सत्र के छात्र- छात्राओं का हुआ स्वागत
प्रतिनिधि, खगड़िया
सदर अस्पताल परिसर स्थित जीएनएम स्कूल के सभागार में नए बैच में प्रवेश करने वाले छात्र छात्राओं के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के नये बैच 2023-2025 में शामिल सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इससे पहले सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अमिताभ कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सिविल सर्जन श्री सिन्हा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से काफी प्रसन्नता होती है. एक दूसरे के सहयोगी बनकर आने वाले साथियों का स्वागत कर उन्हें सेवा की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने नये बैच के छात्र छात्राओं को उनकी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम नारायण चौधरी, ड्रग्स इंस्पेक्टर राकेश नंदन सिंह, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, एएनएम स्कूल की प्रिंसपल अमृता प्रिया, जीएनएम स्कूल की प्रभारी प्राचार्या चुन्नी कुमारी, शिक्षिका सरफीना कुमारी, प्रधान लिपिक सुमित कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन ओटी सहायक सुमित कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है