इंजीनियरिंग के छात्रों ने कुट-संकेतन के महत्व को जाना
स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित छह दिवसीय पाइथन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित छह दिवसीय पाइथन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. पाइथन प्रशिक्षण कार्यक्रम संगणक विभाग द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणिभूषण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. संगणक विभाग के सभी सहायक प्राध्यापक सहित कर्मी, छात्र-छात्राएं मौजूद थे. प्राचार्य डॉ. मणिभूषण ने पाइथन के उपयोग के बारे में छात्रों को बताया. उन्होंने कहा कि पाइथन एक उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा है. जिसमें एकीकृत कोडिंग दृष्टिकोण है. जिसका उद्देश्य एक आसान कुशल प्लेटफार्म बनाना है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धनबाद के सहायक प्राध्यापक सौरभ श्रीवास्तव ने वर्चुअल मोड में अपना व्याख्यान दिया. श्री श्रीवास्तव ने कुट-संकेतन के महत्व को विस्तार पूर्वक छात्रों को समझाया. आईआईटी धनबाद के प्राध्यापकों ने छात्रों को पाइथन कार्यक्रम को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने पर जोर दिया. जिससे भविष्य में उन्हें विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी का अवसर मिलने में मदद मिलेगी. महाविद्यालय के छात्रों ने इस प्रशिक्षण में रुचि दिखाई है. छात्रों की अधिक संख्या एवं भागीदारी प्रसंशनीय है. प्राचार्य डॉ. मणिभूषण ने संगणक विभाग को आयोजन के लिए धन्यवाद दी. साथ ही भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण में पूरा सहयोग करने को कहा. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के हित के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है