22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस: छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य किया प्रस्तुत

मुख्य अतिथि कोशी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तौसीफ मोहसिन और वशिष्ठ अतिथि डॉ महेश्वर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.

खगड़िया. स्थानीय कोशी कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र द्वारा नाट्य कला, संगीत का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कोशी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. तौसीफ मोहसिन और वशिष्ठ अतिथि डॉ महेश्वर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय माझी ने किया. प्राचार्य डॉ तोसिफ मोहसिन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवा, स्वास्थ्य जैसे कई प्रशिक्षण से हमें जीवन में बेहतर तो बनाती ही हैं. साथ ही सरकारी नौकरी में भी हमें औरों से आगे रखती हैं. डॉ महेश्वर मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें अनुशासन में रह कर सेवा करना सिखाती है. लेकिन सेवा करने से पूर्व हमें खुद को बेहतर करना पड़ेगा. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजय माझी ने कहा कि एनएसएस द्वारा होने वाली हर कार्य हमें खुद में कुछ शिक्षा देती है. अपने कॉलेज लाइफ में हमें प्रशिक्षण के लिए दो मध्यम मिलता है. पहला एनसीसी तो दूसरा एनएसएस है. दोनों ही राष्ट्रीय सेवा के लिए समर्पित हैं. एनएसएस नाट्य में छात्र आरंभ कुमार, प्रियदर्शी कुमार, हर्षिता कुमारी, जानवी कुमारी, अभिजीत कुमार आदि द्वारा बिहार का लोक नृत्य झिझज्या डांस और जट जाठिन का प्रस्तुत किया गया. मौके पर छात्र राजद अध्यक्ष निखिल कुमार, छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि कॉलेज में इस तरह की कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं को नाट्य कला में रुचि रखने वाले छात्रों को आपने प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है. मौके पर शिक्षक डॉ जयनंदन सिंह, आनंद मिश्रा, लक्ष्मीकांत झा, छात्र प्रियांशु कुमार, विकास कुमार, अंकित कुमार, पायल कुमारी, निशु कुमार आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें