29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातकोत्तर की पढ़ाई की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

स्नातकोत्तर की पढ़ाई की मांग को लेकर छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

खगड़िया. स्थानीय कोसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तौसिफ मोहसीन को छात्र राजद के नेताओं ने कॉलेज में सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है. छात्रों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा है. छात्र राजद नेता रोशन कुमार राणा और राजा कुमार ने कहा कि कोसी महाविद्यालय मुंगेर विश्वविद्यालय का गौरव है. यहां पढ़ने वाले छात्र सुदूर इलाके से आते हैं. कोशी कॉलेज में कुछ विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. सभी विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू हो जाने से जिले के सभी छात्रों को लाभ मिलेगा. छात्र राजद अध्यक्ष निखिल कुमार एवं छात्र नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि स्नातक की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद सभी छात्रों को स्नातकोत्तर पढ़ाई करने के लिए किसी और जिला जाना पड़ता है. कोशी महाविद्यालय में कला में हिंदी, राजनीतिक विज्ञान एवं इतिहास में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. जबकि विज्ञान में सिर्फ भौतिक विज्ञान में ही स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है. शेष बचे विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होनी चाहिए. मौके पर छात्रा प्रियंका कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, रवि कुमार, मो. टीपू सुलतान मंसूरी, हर्ष कुमार, मो अरवाज, मो आसिफ, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें