Loading election data...

सीएस हाई स्कूल माड़र के छात्र पेड़ के नीचे बैठकर देते हैं परीक्षा

सीएस हाई स्कूल माड़र के छात्र पेड़ के नीचे बैठकर देते हैं परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 12:00 PM

खगड़िया. सदर प्रखंड के माड़र उत्तरी पंचायत के सीएस हाई स्कूल माड़र के छात्रों ने बुधवार को पेड़ के नीचे, पुलिया पर बैठकर जांच परीक्षा दी. बताया जाता है कि सीएस हाई स्कूल में 1350 छात्र नामांकित है. लेकिन, वर्ग कक्ष बैठने के लिए चार ही कमरा है. बताया जाता है कि स्कूल में नवम से इंटर तक की पढ़ाई होती है. स्कूल में नामांकित छात्र छात्राएं 1350 है. नवमी कक्षा में 3 सौ छात्र छात्राएं हैं. दसवीं कक्षा में 621 नामांकित छात्र हैं. छात्र की संख्या 280 एवं छात्रा 341 है. जबकि इंटर कला व विज्ञान संकाय में 490 नामांकित छात्र-छात्राएं है. जिसमें कला संकाय में 216 है. जबकि विज्ञान संकाय में 274 छात्र छात्राएं हैं. बताया जाता है कि हाई स्कूल माड़र दो मंजिला इमारत है. जिसमें 10 कमरा है. शिक्षकों द्वारा मात्र तीन कक्षाएं में पठन-पाठन होती है. बाकी सात कमरा में अन्य कार्य के लिए रखा गया है. परीक्षा के नाम पर सिर्फ खाना पूरी की जा रही है. कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभारी प्रधानाध्यापक अमर ज्योति ने बताया कि परीक्षा चल रहा है. छात्रों की संख्या अत्यधिक है. बैठने की जगह नहीं है. चहारदीवारी नहीं रहने के कारण छात्र स्कूल से बाहर हो जाते हैं, लेकिन शिक्षक द्वारा रोका जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version