इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया बरौनी रिफाइनरी औद्योगिक भ्रमण

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने किया बरौनी रिफाइनरी औद्योगिक भ्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 9:52 PM

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के यांत्रिक व विद्युत अभियंत्रण विभाग के छात्रों ने गुरुवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बरौनी रिफाइनरी का औद्योगिक भ्रमण किया. प्राचार्य डॉ मनी भूषण ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उद्योग के व्यावहारिक पहलुओं व नवीनतम तकनीकी की जानकारी देना था. छात्रों को रिफाइनरी की जटिल प्रक्रियाओं जैसे कच्चे तेल को परिष्कृत उत्पादों में बदलने, पाइप लाइनों की संरचना, उच्च तकनीकी उपकरण के संचालन की जानकारी दी. औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम में कार्यक्रम के समन्वयक प्रो आदिल अहसान, प्रो विजय कुमार सिंह ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. छात्रों को रिफाइनरी के विशेषज्ञों से संवाद करने और व्यावसायिक प्रक्रियाओं को करीब से समझने का अवसर मिला. औद्योगिक यात्रा के दौरान छात्रों को रिफाइनरी के विभिन्न विभागों जैसे उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण, रखरखाव, पर्यावरण प्रबंधन की कार्यप्रणाली की जानकारी दी. विशेषज्ञों ने छात्रों को मशीनरी और स्वचालन तकनीक के उपयोग, सुरक्षा उपाय, ऊर्जा दक्षता में सुधार के उपाय की जानकारी दी. छात्रों ने रुचि के साथ भाग लिया. उद्योग में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों और तकनीकों को समझने का प्रयास किया. प्राचार्य ने बताया कि इस प्रकार के भ्रमण से छात्रों को न केवल अपनी शैक्षणिक ज्ञान का व्यावहारिक उपयोग समझने का अवसर मिलता है. बल्कि उद्योग में आवश्यक कौशल और कार्य संस्कृति को भी जानने का मौका मिलता है. इस यात्रा ने छात्रों के लिए उद्योग और शिक्षा के बीच एक महत्वपूर्ण पुल का निर्माण किया, जिससे उनका तकनीकी ज्ञान और आत्मविश्वास बढ़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version