सूबेदार मुनेश्वर सिंह का शव तिरंगे में लिपटा पहुंचा गांव, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

सूबेदार मुनेश्वर सिंह का शव तिरंगे में लिपटा पहुंचा गांव, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 10:19 PM

खगड़िया. शहर के राजेन्द्र नगर निवासी सूबेदार मुनेश्वर सिंह का शव सोमवार को सेना वाहन से तिरंगे में लिपटा राजेन्द्र सन्हौली पहुंचा,्र जहां सैकड़ों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शव के साथ रेजिमेंट से पहुंचे सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पार्थिव शरीर को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर, माता पिता व परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. बताया जाता है कि सूबेदार मुनेश्वर सिंह भारतीय सेना के इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकल इंजीनियर रेजिमेंट में कार्यरत थे. लेकिन, बीते रविवार की सुबह निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से दानापुर और दानापुर से सेना की गाड़ी से राजेंद्र नगर लाया गया. दानापुर से साथ में आए बिहार रेजिमेंट सेंटर के गार्ड ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके परिवार को संघ की ओर ढाढस दिया गया. मौके पूर्व सैनिक संघ के जिला सचिव नरेश प्रसाद यादव, संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रिंस कुमार, निरंजन कुमार, प्रदीप सिंह, पूर्व सैनिक संजय मालाकार, जवाहर सिंह, चंद्रवीर ठाकुर, सतीश सिंह, रंजीत कुमार, पवन सिंह, राकेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि दी. उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र ने मुख्यािनी दी. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version