Loading election data...

शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने दिये सुझाव

बैठक में शहरी क्षेत्र अंतर्गत काली पूजा समिति के पदाधिकारियों सहित कई लोग शामिल हुए

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:22 PM

खगड़िया. दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर नगर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता नगर पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने की. बैठक में शहरी क्षेत्र अंतर्गत काली पूजा समिति के पदाधिकारियों सहित कई लोग शामिल हुए. मौजूद लोगों ने शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने के लिए कई सुझाव दिये. संभावित भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपेक्षित सहयोग की बात कही. पुलिस निरीक्षक श्री गुप्ता ने सभी पूजा पंडालों में पुलिस बलों को तैनात किए जाने के साथ मूर्ति विसर्जन को लेकर अपने तय रुट के अनुसार शांतिपूर्वक पूर्वक विसर्जन किए जाने की हिदायत भी दी. बैठक में धनतेरस की खरीदारी को लेकर थाना रोड एवं एन ए सी रोड में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया. मौके पर नगर उप सभापति प्रतिनिधि शहाबुद्दीन, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, पार्षद प्रतिनिधि नसीम उर्फ लंबू, बड़ी काली स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार, प्रज्ञा काली समिति धोबी टोला के अध्यक्ष कुंदन कुमार, राजकुमार शर्मा, नवयुवक काली पूजा एनएसी रोड के सचिव कैलाश शर्मा, प्रीतेश कुमार उर्फ चुटूल, जितेंद्र कुमार, एसआई नीरज कुमार ठाकुर, एसआई प्रशांत कुमार, एसआई विकास कुमार, एसआई माला कुमारी, एसआई संध्या कुमारी, एसआई वीणा कुमारी, एसआई तनवीर अहमद खां, एएसआई राम प्रवेश पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version