22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 सूत्री मांगों को लेकर गंडक घाट के समीप देश बचाओ अभियान के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

12 सूत्री मांगों को लेकर गंडक घाट के समीप देश बचाओ अभियान के समर्थकों ने किया प्रदर्शन

मानसी. देश बचाओ अभियान के तत्वाधान में मानसी गंडक घाट पर नदी के किनारे 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया. प्रदर्शन में दर्जनों जनप्रतिनिधि, वार्ड सदस्यगण, प्रबुद्धजन, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने भाग लिया. पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि डेढ़ दशक से लंबित गंडक घाट पर पुल निर्माण जल्द करने, पहुंचपथ निर्माण करने, मुक्तिधाम शवदाह गृह का निर्माण करने, मानसी नगर पंचायत में शव वाहन जल्द उपलब्ध कराने, चचरी पूल पर जान जोखिम में डालकर हो रही आवागमन से संभावित दुर्घटना पर रोक लगाने, खगड़िया गंडक पुल से नदी किनारे किनारे मानसी घाट होते हुए अगुवानी घाट तक सड़क निर्माण करने, मानसी रेलवे पश्चिमी ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण जल्द करने, गंडक घाट एवं प्रदूषित नदी जल की सफाई करने, बढ़ रहे नदी-जल-वायु प्रदूषण पर रोक लगाने, सीढ़ीनुमा घाट बनाने, गंगा स्नान करने में श्रद्धालुओं का बढ़ते अपार भीड़ के मद्देनजर घाट का सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. मौके पर नगर पंचायत के वार्ड पार्षद डेविड कुमार, रंजीत कुमार, सुनील कुमार सिंह, रंजीत कुमार, अखिलेश कुमार, दीनानाथ चंद्रवंशी, प्रतिनिधि विवेक कुमार, देश बचाओ अभियान के उपाध्यक्ष अधिवक्ता डॉक्टर कमल किशोर यादव, रंजीत चंद्रवंशी, मुरली चंद्रवंशी, दिलीप शाह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें