17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिवसीय सम्मेलन में सुरेंद्र प्रसाद को बनाया गया सीपीआईएम का जिला सचिव

सरकार इस दाग को छुपाने के लिए गरीबी उन्मूलन करने के बजाय गरीबों को ही खत्म करने में लगी है

……… खगड़िया. सीपीआईएम का दो दिवसीय 24 वां जिला सम्मेलन कामरेड सीताराम येचुरी नगर मेघौना में हुई. मेघौना के पूर्व मुखिया सह पार्टी के वरिष्ठ नेता शहीद जगदीशचंद्र बसु व शहीद शम्भु कुमार सिंह मंंच पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पार्टी के जिला प्रभारी कामरेड सर्वोदय शर्मा द्वारा झंडोत्तोलन के बाद की गयी. बीते रविवार की देर रात मेघौना लक्ष्मी नगर स्कूल के पास मैदान में सभा का आयोजन किया गया. सभा की अध्यक्षता सुरेन्द्र पासवान ने किया. सभा को पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा, पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव संजय कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य हरेराम चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद, उपेन्द्र महतो, अलौली लोकल कमेटी के सचिव अमर कुमार यादव, राम विनय सिंह, आदित्य बसु ने संबोधित किया. सभा के बाद जिले के सभी अंचलों के 128 ब्रांचों से निर्वाचित 171 प्रतिनिधियों का विशेष सत्र शुरू हुआ. जिसकी अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडल हरेराम चौधरी, उपेंद्र महतो, नीतू देवी, अजहर अंजुम, सुरेन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन का उद्घाटन बाद राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला पार्टी के प्रभारी कामरेड सर्वोदय शर्मा ने कहा कि देश नफरत और सांप्रदायिकता की आग में जल रहा है. आजादी के बाद देश केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के चलते गरीबी के मामले में दुनिया में 141वें पायदान पर पहुंच गया है. सरकार इस दाग को छुपाने के लिए गरीबी उन्मूलन करने के बजाय गरीबों को ही खत्म करने में लगी है. पिछले 10 वर्षों से मोदी सरकार लगातार देश के संविधान,धर्मनिरपेक्षता और जनतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने में लगी है. नीतीश सरकार ने वादा किया था कि 94 लाख गरीब युवाओं को रोजगार के लिए दो दो लाख रुपये मुफ्त में देंगे. 200 यूनिट बिजली हर माह मुफ्त देंगे. आज उनके एजेंडे से गायब है. नीतीश सरकार ने भूमि सर्वे के नाम पर किसानों के कब्जे में जो जमीन सैकड़ों वर्षों से है,उसे गलत तरीके से कागजी उलझनों में फंसा कर छीनना चाहती है. रब्बी बुआई के समय खाद और बीज की कालाबाजारी जारी है. उन्होंने कहा कि आज सीपीआईएम के सामने यह बड़ी जिम्मेदारी है कि इन सभी तबकों के ज्वलंत समस्याओं की पहचान कर निर्णायक संघर्ष चलाया जाय. जिला सचिव कामरेड संजय कुमार ने पिछले तीन वर्षों के कामों का लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत किया. सर्वसम्मति से रिपोर्ट को स्वीकृत कर लिया गया. रिपोर्ट पारित होने के बाद कामरेड शिवजी महतो ने प्रमाण समिति का रिपोर्ट रखा, जो ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. सम्मेलन ने सर्वसम्मति से 31 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया. मौके पर संजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, हरेराम चौधरी, उपेंद्र महतो, सुनील कुमार मंडल, विनय कुमार सिंह, सुरेन्द्र पासवान, नीतू देवी, मीरा देवी, महावीर यादव, वीरेंद्र यादव, सच्चितानंद सिंह, रजनीश कुमार, नवीन चौधरी, सुरेश यादव, शिवजी महतो, अजहर अंजुम, मुकेश कुमार, मिथलेश केशरी, कुंदन मेहता, राम विनय सिंह, अमीर कुमार, भीम साह, राजगीर सिंह, राजेंद्र वर्मा, ललन प्रसाद रंजन, तेजनारायण गुप्ता, अमरेश कुमार, संजीव कुमार, अमर कुमार यादव, रामबिलास वर्मा आदि मौजूद थे. इसके अलावे जिला कमेटी में स्थाई आमंत्रित सदस्य विजय कुमार सिंह, राज किशोर राम, जमादार शर्मा, मंजू कुमारी, अनिल वर्मा, माला देवी, श्रवण साह, आदित्य बसु, अमरेन्द्र कुमार, मंजीत कुमार, मदन सिंह चुने गये. जबकि पार्टी के दो वरिष्ठ नेता कामरेड केदार नारायण आजाद, ओमप्रकाश सिंह को नई जिला कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह दी गयी. नवनिर्वाचित जिला कमेटी में अगले तीन साल के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से सुरेन्द्र प्रसाद को जिला सचिव चुना गया. सम्मेलन का समापन राज्य सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व विधायक कॉमरेड राजेन्द्र ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel