गिरफ्तार आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस

पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात घटना के कारण का पता लगाया जा सकेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 8:11 PM

खगड़िया. अलौली थाना क्षेत्र के ऐलास चौक स्थित लूसेंट इंटर नेशनल स्कूल में छात्र की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपित को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि एक छात्र हत्याकांड मामले में टंकित आवेदन के आधार पर अलौली थाना कांड संख्या 521/24 मामले में भागलपुर जिले के थाना बिहपुर साकिन मरवा निवासी बद्रीनाथ मिश्रा के पुत्र पंकज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था. एसपी ने बताया कि मामले की स-समय उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 02 अलौली के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार को बनाया गया. एसपी ने कहा कि कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए घटनास्थल का निरीक्षण एवं साक्ष्य संकलन एफएसएल टीम द्वारा किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्ति के पश्चात घटना के कारण का पता लगाया जा सकेगा. साक्ष्य संकलन के क्रम में घटना के समय उपस्थित विद्यालय के अन्य बच्चों एवं शिक्षकों का बयान दर्ज करते हुए तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है. मालूम हो कि घटना 18 दिसंबर की बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version