चौथम.
प्रखंड के नौरंगा गांव निवासी शिक्षक डॉ नवल कुमार व उनकी पत्नी रेखा कुमारी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं. सेवानिवृत शिक्षक डॉ नवल कुमार लगभग 10 वर्ष पूर्व ही आदर्श सुखराज मध्य विद्यालय चौथम में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे. उनकी पत्नी रेखा कुमारी वर्तमान में मध्य विद्यालय भतरिंढा की प्रधानाध्यापिका हैं. रेखा कुमारी को वर्ष 2007 में तत्कालीन राष्ट्रपति रहे प्रतिभा सिंह पाटिल ने सम्मानित किया था. वहीं डॉ नवल को राष्ट्रपति पुरस्कार सहित दर्जनों पुरस्कार मिला है. जानकारी के मुताबिक उनको एचीवर लाइफ टाइम अवार्ड सहित ज्वेल ऑफ इंडिया अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा 2006 में विद्या रत्न गोल्ड मेडल अवार्ड के अलावा बेस्ट प्रिंसिपल को लेकर भारतीय शिक्षा गोल्ड मेडल अवार्ड मिल चुका है. इसके अलावा वर्ष 1999 एवं 2001 में भी खगड़िया के तत्कालीन डीएम उन्हें सम्मानित कर चुके है. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में कई अवार्ड ले चुके हैं. इधर डॉ. नवल ने कहा कि अभी के दौर में शिक्षा का स्तर गिर चुका है. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर ही खोया हुआ सम्मान हासिल किया जा सकता है. वहीं छात्र व छात्राओं से अपील किया कि अनुशासन के रहकर शिक्षा ग्रहण कर ही नाम रौशन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है