चौथम. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय भतरिंधा की प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित रेखा कुमारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गयी. उनके सम्मान में विद्यालय परिवार द्वारा शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मौजूद हेडमास्टर विजय प्रकाश दुबे, शिक्षक संतोष मिश्रा, राजेश कुमार पासवान ने कहा कि सेवानिवृत्त हेडमास्टर का कार्यकाल सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि उनके कार्यों से आज के शिक्षकों को सीख लेने की जरूरत है. बता दें कि सेवानिवृत प्रधानाचार्य के पति डॉ नवल कुमार भी प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्हें भी राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. मौके पर शिक्षक नवल किशोर यादव, संजीव कुमार सिंह, अमरनाथ चौधरी, रमेश कुमार सिंह, मिथुन कुमार, विजय कुमार,सुधांशु कुमार, जीतेन्द्र शर्मा, मधु कुमार, मुकेश कुमार, यशवंत कुमार, किरण भारती, अंजलि कुमारी, हिरा देवी, प्रेमलता कुमारी, नम्रता सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है