मध्य विद्यालय तेलियाबथान के शिक्षक ने छात्रा को पीटा, रेफर
मध्य विद्यालय तेलियाबथान के शिक्षक ने छात्रा को पीटा, रेफर
पसराहा. थाना क्षेत्र कोलवारा पंचायत के मध्य विद्यालय तेलियाबथान के शिक्षक ने छात्रा की बेहरमी से पीटाई कर दी, जिससे छात्रा बेहोश हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि तेलिया बथान गांव वार्ड संख्या नौ निवासी राज किशोर मंडल की 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी मध्य विद्यालय तेलिया बथान में पढ़ती है. छात्रा के परिजनों ने बताया कि मध्य विद्यालय तेलिया बथान के शिक्षक मो जहांगीर अहमद ने टिफिन के समय स्कूल से बाहर निकालने के कारण पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गयी. लक्ष्मी को इलाज के लिए सीएचसी ले गया. लक्ष्मी के पिता राज किशोर मंडल, परिजन बालमुकुंद मंडल, उदय कुमार मंडल, मां सुशीला देवी आदि आक्रोश जताया. चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने प्राथमिक उपचार बाद उसे रेफर कर दिया. परबत्ता बीईओ रेणु कुमारी ने कहा कि जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है