बेलदौर. नपं के स्थानीय बस्ती में एक शिक्षिका के इकलौते पुत्र की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही ईलाके में सनसनी फ़ैल गई. मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नं 8 निवासी प्रणव कुमार शर्मा के 27 वर्षीय पुत्र विमल किशोर मल्होत्रा के रूप में हुई है. मृतक की माता अन्युक्ता कुमारी प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित बेलदौर में सहायक शिक्षिका है. वहीं मृतक दो भाई बहनों में इकलौता पुत्र हैं एवं साउथ दिल्ली अंतर्गत अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के फोर्थ फ्लोर हाउस नंबर 57 ए मदनगीर विलेज में रहकर मल्टीमीडिया ग्राफिक्स एवं बीएड की तैयारी कर रहा था. उक्त पीड़ित छात्र आगामी 2 जुलाई को होने वाले बीएड की परीक्षा की तैयारी को लेकर 11 जून को ही दिल्ली गया था. लेकिन बीते गुरुवार की अहले सुबह उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गई. विलाप करती मृतक की मां ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे बेटे से फ़ोन पर बात हुई थी जिसमें उसने भीषण गर्मी होने के कारण कूलर खरीदने की इच्छा जताई जिसपर मां ने हामी भी भर दी थी. उसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. वहीं गुरुवार सुबह आठ बजे स्थानीय लोगों ने फ़ोन पर युवक के अपने कमरे में संदेहास्पद स्थिति में मौत हो जाने की जानकारी दी जिसके बाद से ही परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. इधर घटना के बाद सभी का रो रो कर बुरा हाल है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम करवा दिया है, वहीं मृतक के परिजन सूचना के बाद रोते बिलखते दिल्ली के लिए रवाना हो गए है. वहीं घटना को लेकर चौक चौराहे पर चर्चाएं गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है