सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को मिले सेवा निरंतरता का लाभ:जिलाध्यक्ष

स्मृति शेष नरेश बाबू की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:22 PM

खगड़िया. स्थानीय कोशी साइंस क्लासेस के सभागार में शिक्षक संघ बिहार के जिला कमेटी की बैठक रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह व संचालन संघ के जिला सचिव अशोक कुमार यादव ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर नियोजित शिक्षकों को स्नातक और कालबद्ध प्रोन्नति देने और सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ देने की मांग करेंगे. क्योंकि शिक्षकों को प्रोन्नति देने का निर्णय कोर्ट के द्वारा दिया जा चुका है. साथ ही साथ खगड़िया में राज्य स्तरीय सम्मेलन कराने और शहर में शिक्षक संघ भवन निर्माण कराने का भी निर्णय लिया गया. मध्य विद्यालय ढाढी की शिक्षिका के पति नरेश कुमार सिंह के आकस्मिक निधन पर संघ के पदाधिकारियों द्वारा शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. स्मृति शेष नरेश बाबू की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया. बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष नीलेश कुमार चौधरी, मीडिया प्रभारी आदित्य कुशवाहा, संयुक्त सचिव प्रभाश कुमार कर्ण, कोषाध्यक्ष मनीष प्रियदर्शी, लाल बहादुर महतो, कुमोद कुमार, संजीत कुमार, नीरज रघुवंशी आदि उपस्थित थे. संघ की अगली बैठक 25 दिसंबर को करने का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version