14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनकेटी स्टेडियम में टीचर्स इलेवन ने डॉक्टर्स इलेवन को तीन विकेट से हराया

डीडीसी अभिषेक पलासिया को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया.

……… खगड़िया. स्थानीय जेएनकेटी स्टेडिम में रविवार को डॉक्टर्स इलेवन और टीचर्स इलेवन के बीच टी 20 क्रिकेट मैच खेला गया. टी 20 मैच का उद्घाटन प्रभारी डीएम सह डीडीसी अभिषेक पलासिया ने किया. टीचर्स इलेवन ने डॉक्टर्स इलेवन को तीन विकेट से पराजित कर दिया. टीचर्स इलेवन ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते डॉक्टर्स इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 248 रन बनाकर टीचर्स इलेवन के सामने 249 रनों का लक्ष्य रखा. डॉक्टर इलेवन की ओर से डॉ. सर्वप्रिय ने 44 गेंद पर 94 रन, डॉ. नवीन ने 44 गेंद पर 77 रन, डॉ. देवव्रत और डॉ. नरेंद्र कुमार ने 20-20 रन बनाया. जबकि टीचर्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम, रौशन, चंदन और नवीन कुमार ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में खेलने उतरी टीचर्स इलेवन ने 19.3 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया. टीचर्स इलेवन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चंदन कुमार ने 27 गेंदों पर 80 रन और डीडीसी अभिषेक पलासिया ने 44 गेंदों पर 76 रन बनाया. टीम के लिए 20 रनों का योगदान से नवीन गोयनका अच्छी शुरुआत की. इसी प्रकार अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. डीडीसी अभिषेक पलासिया को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया. डॉक्टर्स इलेवन में डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. पवन कुमार, डॉ. ऋतु राज, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. नरेंद्र कुमार, आईडीएम सचिव डॉ. कुमार देवव्रत, डॉ. जैनेंद्र नाहर, डॉ. प्रभांशु कुमार, डॉ. अगम कुमार, डॉ. राहुल के साथ टीचर्स इलेवन की ओर अभिनव रौशन, विनोद झा, गौरव कुमार, सुमन चंदेल, नवीन कुमार, चंदन, केशव ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवराज कुमार ने टी 20 मैच का आयोजन किया गया. निर्णायक की भूमिका सुदर्शन कुमार, गुड्डू कुमार ने निभाया. वहीं स्कोर की भूमिका सौरव कुमार ने निभाया. मौके पर डॉ. जय शंकर कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें