सीएस के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम ने किया निजी नर्सिंग होम की जांच, मची हड़कंप
सीएस के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम ने किया निजी नर्सिंग होम की जांच, मची हड़कंप
बेलदौर. नगर पंचायत के बेलदौर बाजार के पेट्रोल पंप समीप संचालित निजी नर्सिंग होम साईनाथ हॉस्पिटल के संचालन के मानक पर उठ रहे सवाल को गंभीरता से लेते सीएस के निर्देश पर गठित चार सदस्यीय टीम ने जांच की. जानकारी के मुताबिक बुधवार को गठित टीम में बीडीओ सतीश कुमार,सीओ अमित कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार उक्त नर्सिंग होम पहुंचकर संचालन से संबंधित मानकों की गहन जांच पड़ताल किया. जांच पड़ताल के क्रम में पाई गई कमियों से नर्सिंग होम के प्रबंधक विरेन्द्र कुमार को अवगत कराते मानक के अनुपालन से संबंधित आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. पीएचसी प्रभारी डॉ. मुकेश ने बताया कि उक्त नर्सिंग होम की जांच की गई. वहीं नर्सिंग होम संचालन से संबंधित आवश्यक कागजात की मांग की गई है ताकि वरीय अधिकारी को मामले से अवगत कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है