पानी भरे गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत

मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:50 PM

गोगरी. थाना क्षेत्र रजिस्ट्री चौक ठाकुरबाड़ी के पास बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान मिल्की गांव बिहपुर के मो नेहाल के 13 वर्षीय जहीर के रूप में की गयी. बताया जाता है कि किशोर अपने ननिहाल नयाटोला उसरी वार्ड नंबर 17 में रहता था. एक दिन पूर्व से ही किशोर गायब था. परिजनों द्वारा बच्चे की खोजबीन की गयी एवं बच्चा गुम रहने पर शहर में लाउडस्पीकर द्वारा अनाउंस भी किया गया था. लेकिन किशोर का कोई पता नही लग सका. दोपहर में रजिस्ट्री चौक के ठाकुरबाड़ी के निकट बरसाती पानी से भरे गड्ढे में एक शव मिला. जिसकी सूचना परिजनों को दी गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाला गया. जिससे परिजनों ने अपने बच्चे की पहचान कर ली. मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया. गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए खगडिया सदर अस्पताल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version