ऑटो की चपेट में आने से किशोर घायल, रेफर

सड़क हादसे में पीड़ित किशोर का पैर टूट गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 10:27 PM

बेलदौर.

नपं के स्थानीय बेलदौर पीरनगरा पीएमजीएसवाई पथ के फरेबाबासा गांव समीपऑटो की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है. पीड़ित किशोर की पहचान माहिनाथ नगर पंचायत के भोला दास बासा निवासी फूलचंद शर्मा के करीब 17 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई. वही आनन फानन में आसपास के लोगों ने घायलावस्था में उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. जबकि पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे खगड़िया रेफर कर दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित किशोर घर अपनी मां के साथ बाइक से बेलदौर की ओर आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित ऑटो ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया. इसके कारण उक्त बाइक चालक किशोर का पैर टूट गया. इस संबंध में पीएचसी के चिकित्सक डॉ धनंजय कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर को ऑटो चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया, उक्त सड़क हादसे में पीड़ित किशोर का पैर टूट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version