उत्तर प्रदेश कुशीनगर से भागा किशोर खगड़िया में बरामद
स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर संदिग्ध स्थिति में इधर, उधर भटकते किशोर को आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया
खगड़िया. स्थानीय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो व तीन पर संदिग्ध स्थिति में इधर, उधर भटकते किशोर को आरपीएफ ने पकड़कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया. बताया जाता है कि आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा स्थानीय जंक्शन पर एक किशोर को बिना अभिभावक प्लेटफार्म संख्या 02 व 03 पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा. आरपीएफ ने बताया कि कुशीनगर जिले के परोना कोतवाली थाना क्षेत्र के अरौली नादेर चौरहा निवासी राजेश चौहान के पुत्र विकास कुमार चौहान को पकड़ा गया. किशोर ने बताया कि घर पर बड़े भाई सूरज से लड़ाई कर लिया था. जिसमें उसके कपडे फाड़ दिया था. इसी से नाराज होकर मेरी माता ने मुझे मारा मैं घर से भाग गया हूं. किसी ट्रेन में चढ़कर खगड़िया चला आया. किशोर को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है