19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव 19 को करेंगे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव विद्यानंद यादव और संचालन जिला प्रवक्ता अजित सरकार ने किया

खगड़िया. मानसी प्रखंड व नगर पंचायत राजद की बैठक बुधवार को हुयी. बैठक नगर पंचायत के ठाकुरबाड़ी में हुई. बैठक में प्रखंड कमेटी, पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, नगर कमेटी, वार्ड अध्यक्ष, नगर बूथ अध्यक्ष के कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी धनिकलाल मुखिया एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव विद्यानंद यादव और संचालन जिला प्रवक्ता अजित सरकार ने किया. बलहा निवासी पूर्व मुखिया प्रत्याशी सुशील पटेल ने तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति आस्था रखते हुए अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता लिया. राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आगामी 19 अक्टूबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव खगड़िया आ रहे हैं. खगड़िया राष्ट्रीय जनता दल के साथी के संवाद करेंगे. राजद कार्यकर्ताओं से रूबरू भी होंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बात रणनीति बनाएंगे कि जिले के चारों विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत हो. मौके पर जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल, प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, मानसी नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, युवा राजद मानसी नगर अध्यक्ष रविश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें