चौढ़ली बहियार में आग लगने से दस एकड़ में लगी मक्का फसल जली

थाना क्षेत्र के चौढ़ली बहियार में अचानक आग लगने से करीब 10 एकड़ खेत में लगे मक्के की फसल जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:54 PM

प्रतिनिधि, बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढ़ली बहियार में अचानक आग लगने से करीब 10 एकड़ खेत में लगे मक्के की फसल जलकर राख हो गयी. घटना सोमवार के दोपहर की बताई जा रही है. विदित हो कि तेज पछुआ हवा से इलाके में लगातार अगलगी की घटनाएं घटित हो रही है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की दोपहर चौढ़ली गांव निवासी मो एजूब अली के पुत्र मो मजकूर के खेत में उचक्के के द्वारा बीड़ी पीकर बीड़ी का आधा टुकड़ा फेंक देने से इसकी चिंगारी से फसल में आग लग गयी. वहीं धीरे-धीरे आग सुलगते ही करीब 10 एकड़ से अधिक खेत में लगे मकई की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आग के भीषण लपटों की चपेट में आने से चौढ़ली गांव निवासी मोहम्मद सिबली, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद मुस्तफा के खेत में लगी फसल जलकर राख में तब्दील हो गयी. आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक उक्त पीड़ित किसानों का फसल जलकर राख में तब्दील हो चुका था. अगलगी की घटना में फसल के नुकसान होने से संबंधित किसानों में मायूसी छाई हुई है. इस संबंध में चौढ़ली मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद किस्मत ने बताया कि उचक्के के द्वारा बीड़ी पीकर बीड़ी का आधा जला टुकड़ा मक्का खेत में फेंक दिया गया था. जिसकी चिंगारी से करीब आधे दर्जन किसानों के खेत में लगे मकई का फसल जलकर राख हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version