बेलदौर. प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत पिरनगरा के पीरबाबा चौक एनएच 107 समीप स्थित प्राइवेट विद्यालय एमबी पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ग दशम के छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय परिवार द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को कलम कॉपी एवं कैलेंडर देकर विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण स्वर्णकार सहित सभी शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया. उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. वही समारोह के दौरान प्राचार्य श्री स्वर्णकार ने विद्यालय से 10 वी तक पढ़ाई पूरी कर लेने वाले छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते सफलता के गुर सिखाए. इन्होंने बताया कि मन लगाकर पढ़ाई करने एवं परीक्षा में ससमय उपस्थित होकर अपने पूरे ज्ञान का उपयोग करने से आपके प्रतिभा का मूल्यांकन होगा. वहीं विद्यालय के निदेशक सुनील कुमार ने कहा कि हम सभी विद्यालय परिवार इस पल का हमेशा याद रखेंगे. विदाई समारोह के वक्त सभी बच्चे भावुक हो गए थे. वही सुनील ने कहा कि बच्चों के द्वारा छोड़े गए छाप एवं शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिए गए ज्ञान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के ही नौवीं की छात्रा तनु प्रिया एवं आंचल दीप्ति द्वारा किया गया. विद्यालय के डायरेक्टर द्वारा सभी छात्रा छात्राओं को एवं शिक्षकों को डायरी कलम और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक जयप्रकाश शर्मा, सोमनाथ झा, संतोष कुमार, मगन तमंग, सुनील कुमार, राकेश कुमार, प्रीतम कुमार, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, पल्लवी कुमारी, बबली कुमारी, रश्मि कुमारी, सुशांत सागर, अनुष्का कुमारी के साथ अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है