कैंजरी में आयोजित रामधुनी यज्ञ में उपद्रव मचा रहे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उक्त आरोपित की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली
बेलदौर. थाना क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के बिनटोली हटिया पर आयोजित रामधुनी यज्ञ में नशे की हालत में हथियार से लैस आरोपित द्वारा उपद्रव मचाने के मामले पर एसपी के निर्देश पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपित से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रकिया में जुटी है. वही नशे की हालत में उत्पात मचा रहे उक्त आरोपित की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर बिनटोली हटिया के यज्ञ स्थल समीप से की गई. जानकारी के मुताबिक एसपी को ग्रामीणों ने सूचना दी थी की उक्त रामधुनी यज्ञ में शराब पीकर आरोपित उत्पात मचा रहे हैं. वही मामले को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष ने शुक्रवार की देर शाम उक्तस्थल पहुंचकर हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाया एवं आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. जानकारी के मुताबिक लगातार दो दिन से कैंजरी पंचायत के बिन टोली निवासी हरे राम सिंह शराब पीकर उक्त यज्ञ स्थल में हथियार लहरा रहे थे. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी चंदन कुशवाहा ने थानाध्यक्ष को तत्काल उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये. सूचना को गंभीरता से लेते थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, एसआई रणवीर कुमार पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर नशे की हालत में उत्पात मचा रहे हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये. उक्त आरोपित की गिरफ्तारी से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. ग्रामीणों ने बताया कि उसके उपद्रव से भयभीत होकर 48 घंटे की रामधुन यज्ञ को 12 घंटे के अंदर समापन करना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है