25.1 C
Ranchi
Monday, February 3, 2025 - 01:33 PM

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंत पंचमी महोत्सव: कवियों की कविताओं की सुन गदगद हुए श्रोता

मंच संचालन अनुराधा कुमारी, दुर्गेशचंद्र त्रिनेत्रम द्वारा किया गया

खगड़िया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी के तत्वाधान में राजेन्द्र नगर स्थित खेल परिसर में बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें आर्ट क्राप्ट, चित्रकला, प्रदर्शनी सह संगीत एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. विभिन्न कलाओं का स्टॉल लगाया गया. मिथिला पेंटिंग में दीपक द्वारा किए गए कलाकृति को लोगों ने काफी सराहना की. इससे पहले कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार एवं खाद्य पदाधिकारी विवेक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति, कवियों द्वारा कविता की प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति पदाधिकारी घनश्याम कुमार ने अपनी गायन की प्रस्तुति दी. जो कलाकारों को प्रेरणा का सबब बना. कवि अशांत, भोला प्रफुल्ल मिश्र, शकरानंद, रामकृष्ण आनंद की कविताओं की बौछार से लोग मुस्कुराते रहे. सभी सम्मानित कवि को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. चित्रकला प्रदर्शनी में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को अंग वस्त्र, मोमेंटो, शिल्ड, मेडल एवं नकद देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर शारीरिक शिक्षक शशिकांत रंजन, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार, संगीत शिक्षक, रंजन ठाकुर, राकेश कुमार, कवि शब्बीर असगर, संजय ठाकुर वाल्मीकि दास, जीवेश कुमार, अभिजीत कुमार, सुजीत कुमार शिक्षक आदि मौजूद थे. मंच संचालन अनुराधा कुमारी, दुर्गेशचंद्र त्रिनेत्रम द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें