13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महीनों से अतिक्रमणकारियों पर नहीं चला प्रशासनिक डंडा

शहर में बीते छह माह से अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा नहीं चला है.

खगड़िया. शहर में बीते छह माह से अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा नहीं चला है. जिसके कारण शहर के मुख्य मार्ग पर फुटकर विक्रेता, सब्जी विक्रेता,फुटकर विक्रेता व वाहन चालकों का कब्जा है. शहर के राजेन्द्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड तक सड़क के बीच अतिक्रमणकारी दुकानदारों का कब्जा है. शहर के स्टेशन रोड में दुकानदार द्वारा सड़क पर ही तंबू बनाकर दुकान चला रहे हैं. जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी होती है. वाहन को निकला भी मुश्किल हो जाता है. बताया जाता है कि बुधवार को शहर के बेंजामिन चौक पर ई-रिक्शा चालक के कारण सड़क के बीचों बीच बने स्मारक को ट्रक ने ठोकर मार कर ध्वस्त कर दिया है. ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन सड़क पर घंटों फंसे रहे. जिसके कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर ई-रिक्शा यत्र तत्र खड़ा था. ट्रक चालक ई-रिक्शा चालक को बचाने के चक्कर में स्मारक में ठोक दिया. बताया कि यह कोई नया मामला नहीं है. आये दिन शहर के राजेन्द्र चौक से लेकर बखरी बस स्टैंड के बीच राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड,माल गोदाम रोड, एमजी मार्ग आदि जगहों पर घटना घटती रहती है. उक्त मार्ग पर सड़क के बीच सब्जी विक्रेता, जूस विक्रेता, चप्पल दुकान, फल दुकान, कॉस्मेटिक दुकान, नाश्ता की दुकान, दुकान लगाते हैं. मोबाइल एवं ई रिक्शा व ऑटो चालक स्टैंड बनाए हुए हैं. शहर में वाहनों का बढ़ा दबाव, लोगों को पैदल चलना हुआ मुश्किल सदर मुख्यालय में आरओबी, बड़े बड़े मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, मल्टीस्टोरियाड बिल्डिंग का निर्माण किए जाने से शहर की सूरत बदलने लगी है. शहर में लोगों का आवागमन बढ़ गया है. सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिस कारण लोगों को शहर की सड़कों पर पैदल चलना-मुश्किल होने लगा है. प्रति वर्ष जिले में निजी व व्यावसायिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते पांच वर्षों में शहर में ई-रिक्शा चालकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावे भी निजी वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है. कई वैसे वाहनों का परिचालन भी बेरोकटोक जारी है, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है. शहर में प्रत्येक सौ मीटर पर है अवैध ई-रिक्शा व ऑटो स्टैंड शहर के आधे दर्जन से अधिक जगहों पर अघोषित ऑटो व ई-रिक्शा स्टैंड के अलावे पार्किंग बनाया गया है. जहां वाहन चालक बेरोक-टोक चार चक्का, ऑटो व मोटरसाइकिल खड़ा रहता है. सड़क किनारे इधर-उधर वाहन खड़े करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर के राजेंद्र चौक, आरओबी, बेंजामीन चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड, एमजी मार्ग, बापू मध्य विद्यालय के समीप, कोसी कॉलेज के समीप, पटेल चौक के समीप, सन्हौली ढाला के समीप, मथुरापुर टमटम स्टैंड आदि जगहों पर वाहन चालक गाड़ी खड़ा करते हैं. हालांकि यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों को जुर्माना भी करती है. जाम में फंसे वाहनों से निकलने वाले धुएं से हवा हो रही है जहरीली शहर में अतिक्रमण के कारण जाम में फंसे वाहन की धुआं से शहर की हवा प्रदूषित हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, बेंजामीन चौक, आरओबी, माल गोदाम रोड पर होती है. जाम में फंसे वाहनों के धुएं से निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसी घातक गैस व लैरोसेल जैसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें