दो करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पंचायत सरकार भवन
दो करोड़ 90 लाख की लागत से बनेगी पंचायत सरकार भवन
परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के खजरैठा पंचायत में दो करोड़ 90 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार को विधायक डॉ संजीव कुमार ने किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. पंचायत भवन के निर्माण से पंचायत के सभी कार्यों व योजनाओं का निष्पादन स्थानीय स्तर पर हो पायेगा. इससे पंचायत स्तर के किसी भी कार्यों के लिए ग्रामीणों को अंचल या प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण स्तर पर विकास को बढ़ावा दे रही है, जिससे बिहार विकास की ओर बढ़ सके. उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर जोर दिया. इधर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी है. विधायक ने शिलान्यास के पश्चात बड़ी पैकांत, भीमरी, नवटोलिया का दौरा किया. जहां उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. उसके बाद परबत्ता प्रखंड के आदर्श ग्राम सिराजपुर हरिजन टोला में रंग मंच कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया. मौके पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय, प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष सुबोध साह, मुखिया राहुल कुमार, मणिभूषण राय, मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, मो ताहिर, निलेश पासवान, पूर्व जिला परिषद सदस्य पंकज राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है