21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन उम्मीदवारों की दावेदारी समाप्त

जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर तीन प्रत्याशी का नामांकन पत्र हुआ रद्द

जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर तीन प्रत्याशी का नामांकन पत्र हुआ रद्द. खगड़िया. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले तीन प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने के मंसूबों पर पानी फिर गया. शनिवार को नामंकन पत्र की जांच के दौरान तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में गड़बड़ी/कमियां पाये जाने के बाद डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने इनकी दावेदारी को समाप्त यानि नामांकन पत्र रद्द कर दिया. जानकारी के मुताबिक प्रत्याशी क्रमशः जालंधर कुमार, रामविनय सिंह एवं अच्युतानंद पासवान का नामांकन पत्र रद्द हुआ है. विभागीय सूत्र की बताते हैं कि उम्मीदवार जालंधर कुमार ने दो, रामविनय सिंह तथा अच्युतानंद पासवान ने एक-एक सेट में अपना नामांकन का परचा दाखिल किया था. शनिवार को डीएम कार्यालय में नामांकन पत्र की संविक्षा के दौरान इन प्रत्याशियों द्वारा दी गई जानकारी में कमी पाए जाने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नियमानुसार इन प्रत्याशियों के नामांकन को रद्द कर दिया. 15 ने भरा था नामांकन पत्र, अब बचे 12 खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के लिए 12 से 19 अप्रैल के बीच डीएम कार्यालय में नामांकन का दाखिल किया गया. इस दौरान 15 अभ्यर्थियो ने अपना अपना नामांकन कराया था. शनिवार को जांच के बाद तीन प्रत्याशी के नामांकन पत्र रद्द कर दिये. अब चुनावी मैदान में 12 प्रत्याशी अपना दम भरेंगे. बता दें कि जांच के दौरान 12 उम्मीदार क्रमशः इंडिया गठबंधन (सीपीएम) के उम्मीदवार संजय कुमार, एनडीए ( लोजपा आर) के उम्मीदवार राजेश वर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी प्रियदर्शी दिनकर, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से अजय कुमार, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के चंद्र किशोर ठाकुर, हिन्दुस्तान पिपुल्स पार्टी डेमोक्रेटिक के कंचनमाला, बहुजन समाज पार्टी के डॉ रवि कुमार, आदर्श मिथिला पार्टी के आसिफ इमाम, निर्दलीय सोनू कुमार, दीनानाथ चंद्रवंशी, राष्ट्रीय जन कल्याण पार्टी के पिंकेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी रुपम देवी का नामांकन वैध पाया. 21 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें