खगड़िया. सदर प्रखंड के जलकौड़ा स्थित डॉ आर एस सेंट्रल स्कूल के छात्रों को पुरस्कृत किया गया. बुधवार को डॉ आर एस सेंट्रल स्कूल के निदेशक डॉ रोहित शर्मा ने मेधावी छात्रों के बीच पुस्तक का किट वितरण किया. डॉ शर्मा ने बताया कि कक्षा प्रथम से अष्टम वर्ग तक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. मेधावी आठ बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक का कीट दिया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थापना दिवस के अवसर पर मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

