आज खुलेगा चतुर्भुजी मां दुर्गा मंदिर बिशौनी का पट
अधिवास पूजन के साथ होगा मां दुर्गा का आह्वान
अधिवास पूजन के साथ होगा मां दुर्गा का आह्वान बिशौनी गांव में स्थित सिद्ध पीठ श्री चुतर्भुजी दुर्गा मंदिर सजधज कर है तैयार परबत्ता. शारदीय नवरात्रि को लेकर घर घर में भक्ति का माहौल बना हुआ है. मां के नौ रूपों में से पांच रूप की आराधना हो चुकी है. छठे स्वरूप मां कात्यायनी की आज आराधना की जायेगी. परबत्ता प्रखंड के बिशौनी गांव में स्थित अतिप्राचीन सिद्ध पीठ श्री चतुर्भुजी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा को बुधवार की संध्या में शंख, घंटा व जयकारे के साथ मां को पिंडी पर विराजमान किया जाएगा. जिसके बाद से श्रद्धालुओं के लिये दर्शन हेतु मंदिर का पट खोला जायेगा. पंडित प्राण मोहन कुंवर, पंडित मनोज कुंवर, पंडित सुदर्शन शास्त्री, आचार्य उत्कर्ष गौतम एवं रिंकू झा आदि ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के लिए सारी तैयारी पूरी है. लगार पंचायत अंतर्गत उदयपुर निवासी 55 वर्षीय उदित पंडित एवं उनके सहयोगी अरुण पंडित ने देवी देवताओं की प्रतिमा अंतिम रूप देते दिखें. मालूम हो कि चालीस वर्षों से देवी देवताओं की प्रतिमा निर्माण करते आ रहे. मूर्तिकार उदित पंडित इन दिनों चतुर्भुजी मां दुर्गा एवं चकप्रयाग गांव में अष्ट भुजाधारी मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है