आज महा सप्तमी को खुलेगा मंदिरों का पट

आज महा सप्तमी को खुलेगा मंदिरों का पट

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 10:14 PM

प्रतिनिधि, गोगरी

शारदीय नवरात्रा के सातवें दिन बुधवार को मंदिर का पट खुलते ही देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ेगी. बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित कर सप्तमी की पूजा-अर्चना को लेकर मंदिरों का पट खोला जायेगा. मंगलवार को माता के भक्तों ने देवी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की. नवरात्रि के छठे दिन से ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालुओं ने सप्तमी को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा भक्ति भाव से करेंगे. भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मंदिरों में आवश्यक तैयारी की गयी है. जबकि पूजा पंडालों में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जायेगा. आस्था के कारण शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. लोग घरों में भी पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना में जुटे हुए हैं. शारदीय नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां दुर्गा के सभी स्वरूपों की विधिवत पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version