प्राकृतिक आपदा में भी पीड़ित परिवारों को सरकार ने छोड़ दिया है उनके हाल पर :डॉ चंदन
प्राकृतिक आपदा में भी पीड़ित परिवारों को सरकार ने छोड़ दिया है उनके हाल पर :डॉ चंदन
खगड़िया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने गोगरी प्रखंड के बोरने व झिकटियां पंचायत पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना. पीड़ितों की समस्याओं को सुनने के बाद सूखा राशन का वितरण किया. डॉ चंदन ने कहा कि जिले में बाढ़ आया हुआ है. जिला प्रशासन व सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा में पीड़ित लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, जबकि इस मुसीबत की घड़ी में पीड़ित लोगों को प्रशासन व सरकार से उम्मीदें थी. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रों को बाढ़ग्रस्त इलाका घोषित करना चाहिए. युद्धस्तर पर लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए, लेकिन प्रशासन व सरकार न जाने किस नींद में सोई हुई है. उन्होंने जिला प्रशासन की बाढ़ पूर्व की तैयारी पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारी किस दिन के लिए कर रही थी. यह पता ही नहीं चलता. मौके पर राज किरण ठाकुर, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेश पटेल, एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष नितिन पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष गौरव कुमार, उपाध्यक्ष सनी चौरसिया, आकिब अंसारी, राजा गुप्ता, ललन निषाद, मिथुन पासवान, मीरा कुमारी, जितेंद्र रविदास, छोटू कुमार, हरेराम रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है