36 करोड़ की लागत से खगड़िया जंक्शन को किया जा रहा सौंदर्यीकरण

36 करोड़ की लागत से खगड़िया जंक्शन को किया जा रहा सौंदर्यीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:42 PM

खगड़िया. स्थानीय स्टेशन की सौंदर्यीकरण योजना ने 36 करोड़ की राशि से रफ्तार पकड़ ली है. जिसमें फुटओवर ब्रिज के साथ-साथ, नये स्टेशन भवन निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर कर लिया गया है. स्टेशन भवन के सामने यात्रियों के लिए शेड निर्माण को लेकर फाउंडेशन निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है. इसी तरह प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी हिस्से में स्थित जर्जर यात्री शेड की जगह पर नया शेड लगाने का कार्य पूरा हो गया है. जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है. प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट अमृत भारत स्टेशन योजना में खगड़िया स्टेशन को भी शामिल किया गया है. जिसमें 36 करोड़ रूपये का आवंटन हुआ है. इस राशि से पुराने स्टेशन भवन के जगह पर आधुनिक सुविधायुक्त तीन मंजिला स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म के पश्चिमी भाग में चार करोड़ 50 लाख की लागत से फुटओवर ब्रिज का निर्माण, छह लिफ्ट, दो स्वाचालित सीढ़ी, स्टेशन के सामने यात्रियों के लिए दो केनोपी (यात्री शेड ), प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो एवं तीन पर यात्री शेड का विस्तारीकरण, प्लेटफॉर्म नंबर दो के पश्चिमी भाग का ऊंचीकरण के अलावे, जर्जर यात्री शेड की जगह नया शेड लगाने एवं स्टेशन परिसर में पार्किंग एरिया का विस्तार एवं सौंदर्यिकरण किया जाना शामिल है.

चार करोड़ 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज के निर्माण में आने वाली बाधा का हुआ निदान

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्लेटफॉर्म के पश्चिमी हिस्से में जिले के उत्तरी हिस्से को बाजार एवं नए स्टेशन भवन से जोड़ने के लिए 10 मीटर चौड़ी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. ब्रिज के उत्तरी हिस्से में फाउंडेशन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जबकि एफओबी के दक्षिणी हिस्से में फाउंडेशन निर्माण की प्रक्रिया में टीआरडी (मास्ट) विद्युत पोल बाधा बनी हुई थी. वरीय आईओडब्ल्यू चंदन कुमार चौरसिया ने बताया कि टीआरडी मास्ट विद्युत पोल स्थानांतरित करने का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन एफओबी के दक्षिणी हिस्से में भी फाउंडेशन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है.

यात्रियों के सुविधा के लिए दो केनोपी यात्री शेड के फाउंडेशन निर्माण कार्य अंतिम चरण में

स्टेशन से प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए स्टेशन के बाहरी हिस्से में वर्षा एवं धूप से बचाव के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दो केनोपी यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है. वरीय आईओडब्लू चंदन कुमार चौरसिया ने बताया कि केनोपी के फाउंडेशन निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि केनोपी के ऊपरी हिस्से का स्ट्रक्चर और शेड लगाने का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.

अस्थाई टिकट काउंटर भवन व कार्यालय भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुराने स्टेशन भवन की जगह नया तीन मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए पुराने स्टेशन से टिकट काउंटर एवं कार्यालय को अस्थाई रूप से स्थानांतरण किया जाना है. टिकट काउंटर पूछताछ कार्यालय एवं कार्यालय को स्थानांतरित करने के लिए नए अस्थाई टिकट काउंटर भवन का निर्माण कार्य भी अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. वरीय आईओडब्ल्यू चंदन कुमार चौरसिया ने बताया कि अस्थाई स्टेशन भवन का निर्माण कार्य 10 दिनों में पूरा हो जाएगा, उक्त अस्थाई भवन के टिकट काउंटर को स्थानांतरित होते ही नए स्टेशन भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

प्लेटफॉर्म नंबर एक के पश्चिमी हिस्से के जर्जर यात्री शेड की जगह लगा नया शेड

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो एवं तीन पर यात्री शेड का विस्तारीकरण के अलावे प्लेटफॉर्म पर स्थित वर्षों से जर्जर यात्री शेड की जगह नया शेड लगाया गया है. वरीय आईओडब्ल्यू चंदन कुमार चौरसिया ने बताया कि प्लेटफॉर्म के पश्चिमी हिस्से में 182 मीटर लंबी एवं साढ़े दस मीटर चौड़े जर्जर शेड को हटाकर उसके जगह पर नया शेड लगा दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्टेशन सौंदर्यीकरण योजना के अंतर्गत अन्य निर्माण कार्य करने की प्रक्रिया भी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version