पंचायत समिति में नल जल व बिजली समस्याओं का छाया रहा मुद्दा

प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन परिसर के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:20 AM

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय के आइटी भवन परिसर के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रीता देवी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक डॉ संजीव कुमार मौजूद थे.

बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना, बिजली, पेयजल आपूर्ति सहित नल जल योजना की बदहाली का मुद्दा छाया रहा.मौके पर विभागीय अधिकारी ने जल्द से समस्याओं को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया. वहीं आंगनबाड़ी से जुड़ी दिक्कतें भी सामने आयी, जिसको लेकर सदस्यों ने बताया कि अधिकतर केंद्र पर सेविका द्वारा बच्चों को पोषाहार की जगह बिस्किट व चॉकलेट दिया जा रहा है. बीडीओ अखिलेश कुमार ने सभी एलएस की बैठक बुलाने एवं इस संबंध में कार्रवाई करने का भरोसा दिया. वही प्रखंड के कुछ विद्यालयों में चल रहे विकास कार्यों के देरी का मुद्दा भी सदन में उठा. जिस पर बीडीओ ने नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं जल्द से जल्द इसे पूरा करवाने का भरोसा दिलाया. सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश ने कहा कि सात चिकित्सक की पोस्टिंग हुई है. उन लोगों के द्वारा योगदान नहीं लिया गया है. मौके पर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version