लगातार 60 घंटे से हुई बारिश से पारा लुढ़का, कई सड़कें जलमग्न
कई सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है
गोगरी. अनुमंडल एवं आसपास के क्षेत्र में बीते 60 घंटे से जारी झमाझम बारिश के कारण जहां दिन के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया है. वहीं बारिश के कारण मौसम काफी सुहाना हो गया है. बारिश से शहर एवं ग्रामीण इलाके की सड़कें पानी से भर गयी है. हालांकि की शनिवार की सुबह से अनुमंडल क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थी. लेकिन आकाश में बादल छाया हुआ था. शाम होते होते जमकर बारिश हुई बारिश लगभग 2 घंटे तक होती रही. कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक विपुल कुमार मंडल ने बताया कि आसमान में 90 फीसदी बादल छाया रहा. जबकि देर रात तक शहर एवं आसपास के इलाके में 53 एमएम तक बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि बारिश के कारण दिन का तापमान लुढ़ककर 26 डिग्री पर पहुंच गया है. गुरुवार को 11 से 20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चल रही है. बताया कि क्षेत्र में पुरवा हवा चलेगी. जहां चार-पांच दिन पूर्व अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वही लगातार बारिश होने से शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बारिश हमने के बाद तापमान में वृद्धि की संभावना जतायी गयी है. बारिश से कई सड़कों पर जलजमाव से परेशानी बढ़ी शनिवार की शाम क्षेत्र में जमकर बारिश होने से अनुमंडल क्षेत्र का गांव से लेकर शहर तक पानी पानी हो गया. सभी सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मुख्य सड़क पर घुटना भर पानी जमा हो गया. जिससे नगर परिषद के जल निकासी की व्यवस्था की पोल खुल गयी. जलजमाव की वजह से नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों की कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है. पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत हो रही है. वहीं नगर परिषद को इस बात की फिक्र तक नहीं है कि सड़क पर जलजमाव के दौरान पानी भी निकाला जाय. स्थिति काफी भयावह बनी हुई है. नगर परिषद के जमालपुर बाजार के रामपुर रोड रोड नंबर 14 सहित निचले इलाके में बड़े वार्ड नंबर 21 के कई सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है