आरपीएफ जवानों पर गोली चलाने वाला बदमाश गिरफ्तार
शराब छोड़कर भागे शराब माफियाओं ने उक्त अभियुक्त के साथ वापस आकर शराब छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग किया था
-आरपीएफ ने शराब कारोबारी धनराज को सन्हौली से गिरफ्तार खगड़िया. आरपीएफ ने शराब तस्कर धनराज यादव उर्फ धनराज कुमार को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राम ने बताया कि कांड संख्या 40/24 के फरार प्राथमिक अभियुक्त धनराज कुमार उर्फ धनराज यादव पिता मोहित यादव साकिन हीरा टोल, थाना साहिबपुर कमाल जिला बेगूसराय को स्टेशन के उत्तर स्थित फुट ओवर ब्रिज सन्हौली से गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि बीते 16 अप्रैल 2024 को गाड़ी संख्या 12488 सीमांचल एक्सप्रेस से अवैध रूप से शराब लाकर उमेश नगर साहेबपुर कमाल के बीच रहुआ गांव में वैक्यूम कर उतार रहा था. जिसमें आरपीएफ/जीआरपी द्वारा शराब पकड़ लिया गया था. शराब छोड़कर भागे शराब माफियाओं ने उक्त अभियुक्त के साथ वापस आकर शराब छुड़ाने के लिए पुलिस पर फायरिंग किया था. पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि वह घटना में पुलिस पर फायरिंग करने में संलिप्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है