112 पर तैनात पदाधिकारी ने भटके बच्ची को परिजनों को सौंपा

सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्ची के माता पिता का पता लगाने की भरपूर कोशिश की

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:48 PM

चौथम. थाना अंतर्गत करुआ मोड़ पर भटकी मासूम बच्ची को 112 पर तैनात पदाधिकारी ने उनके परिजनों को सौंपा. बताया जाता है की सूचना मिली की एक मासूम बच्ची जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही है कही से भटक कर करुआ मोड़ के समीप रो रही है. सूचना मिलते ही 112 पर तैनात एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह स्थल पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में लेकर बच्ची के परिजनों का पता लगाने की बहुत कोशिश किया. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बच्ची के माता पिता का पता लगाने की भरपूर कोशिश की. जिसके कारण बच्ची के माता पिता को इस बात की जानकारी मिली. जहां पहुंचकर अभिमन्यु सिंह ने बच्ची को उनके माता पिता के पास पहुंचाया. जिसकी चर्चा चौक चौराहे की जा रही है. राजद नेता सुमित कुमार और स्थानीय अरविन्द कुमार, सोनू कुमार, निरंजन कुमार ने कहा की आज के समय में भी ऐसे पुलिस पदाधिकारी है जो जनता की भलाई और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है और 112 सेवा जनता के लिए बेहतर सेवा प्रदान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version