जमादार में पदोन्नत हुए दो सिपाही को थानाध्यक्ष ने स्टार लगाकर किया सम्मानित
प्रोन्नति प्राप्त सिपाही विभागीय स्तर पर संचालित प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स सफलता पूर्वक पूरी की थी
बेलदौर. बेलदौर थाना में कार्यरत दो सिपाही के पदोन्नति पाकर जमादार बनने पर दोनों सिपाही को कंधे पर एक स्टार लगा कर पदोन्नति दी गई. रविवार को थानाध्यक्ष परशुराम सिंह एवं अपर थाना पवन कुमार ने पदोन्नत दोनों सिपाही को थानाध्यक्ष के कार्यालय में दोनों कंधे पर एक एक स्टार लगा कर सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि प्रोन्नति प्राप्त सिपाही विभागीय स्तर पर संचालित प्रमोशनल ट्रेनिंग कोर्स सफलता पूर्वक पूरी की थी. प्रोन्नति के पहले सिपाही राकेश कुमार थाना में मुंशी के पद पर, जबकि बिजेंद्र कुमार विश्वास पुलिस के 112 टीम में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है