ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी, डीजे बजाने व हथियार के साथ जुलूस निकालने पर प्रतिबंध

ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:45 PM

एसडीओ- डीएसपी के नेतृत्व में माड़र, सबलपुर व रसौंक में निकाली गई फ्लैग मार्च. प्रतिनिधि,खगड़िया मुहर्रम पर्व के दौरान निकलने वाली जुलूस की निगरानी ड्रोन से होगी. जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी. साथ ही तीसरी आंख यानि सीसीटीवी से भी जुलूस पर पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारी नजर रखेंगे. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि जुलूस की आड़ में अगर किसी ने बदमाशी अथवा शांति भंग करने की कोशिश की तो ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान कर आसानी से उसपर कार्रवाई की जा सकेगी. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी ने बताया है कि जुलूस में घातक हथियार तथा शस्त्र ( बंदूक, रायफल आदि) के साथ शामिल होने तथा डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. जुलूस निकालने के पूर्व लाइसेंस लेना अनिवार्य है. लाइलेंस में अंकित रूट होकर ही जुलूस निकाली जाएगी. बिना लाइसेंस के जुलूस निकाल ने सहित तय रूट की अनदेखी करने पर कार्रवाई . एसडीओ- एसडीपीओ के नेतृत्व में निकाली गई फ्लैग मार्च. सोमवार को माड़र में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित रहे एसडीओ अमित अनुराग तथा अलौली डीएसपी संजय कुमार ने स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा तथा सद्भावपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की. बैठक में एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जुलूश को लेकर दिये गए निर्देश यानि लाईसेंस लेकर जुलूश निकालें, तय रुट होकर ही जुलूश निकालें, जुलूश में डीजे न बजाएं, घातक हथियार के साथ न चलें आदि का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा. बैठक में एसडीओ ने कहा कि जुलूश का ड्रोन से निगरानी तथा वीडीयोग्राफी कराए जाएंगे. ऐसे में नियम-निर्देश की अनदेखी करने वालों की आसानी से पहचान तथा कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने कहा कि जुलूश निकालने के लिये अलौली डीएसपी के पास आवेदन देना होगा. बैठक के उपरान्त एसडीओ- एसडीओ के नेतृत्व में माड़र, सबलपुर व रसौंक में फ्लैग मार्च निकाली गई. जिसमें सीओ ब्रजेश कुमार पाटिल, बीडीओ, थानाध्यक्ष, टाईगर मोबाइल तथा पुलिस बल ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version